बापूनगर व पुर ग्रिड से संबंधित क्षेत्रों में शुक्रवार को बंद रहेगी बिजली
भीलवाड़ा बीएचएन। 33/11 केवी पुर ग्रिड व 33/11 केवी बापूनगर ग्रिड से संबंधित इलाकों में शुक्रवार सुबह आठ से साढ़े ग्यारह बजे तक बिजली बंद रहेगी।
सहायक अभियंता नीरज शर्मा के अनुसार, पुर,बजरंगपुरा बस स्टैंड,चुंगी नाका, खेल मोहल्ला,माली मोहल्ला,अमृत चौक,कोठारी मोहल्ला,नीलकंठ के पास,ग्यारस माता कॉलोनी,शिव नगर,माली खेड़ा,बलिया खेड़ा, खारोलिया खेड़ा,कुमारिया खेड़ा, जाटों का खेड़ा,चित्तौड़ हाईवे,अपोलो टायर के आसपास,नौगांव चौराहा, हजारी खेड़ा चौराहा,अलास्का, छात्रावास,केआरपुरम, महेशपुरम,33 ्यङ्क रोलेक्स प्रोसेस एवं पुराना बापूनगर, कर्मचारी कॉलोनी,बीमा हॉस्पिटल,पी एंड टी चौराहा,नाकोड़ा चौराहा,सब्जी मंडी बापूनगर, कम्युनिटी हॉल,न्यू इरा पब्लिक स्कूल,गुरुजी की होटल के आस पास पुर रोड़ एवम सिटी सेकंड फीडर से संबंधित क्षेत्र एवं नया बापूनगर सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई सेक्टर, देवनारायण सर्किल, समाज कल्याण छात्रावास,प्रतापनगर थाना, हुडको कॉलोनी,कम्युनिटी हॉल, बालिका विद्यालय आई सेक्टर आवरी माता के सामने बापूनगर एवम रिको फस्र्ट फीडर से संबंधित क्षेत्रनया बापुनगर बी सेक्टर हीरो शोरूम के पीछे,220 केवी जी एस एस कॉलोनी,कृष्णा नगर आवरी माता के पीछे,बिलिया पुर रोड़, सिद्धार्थ नगर,आस्था रेजीडेंसी, सारांश फैक्ट्री,जय करनी,एवरग्रीन टैक्स पार्क,नरेंद्र फार्मा एवम 11केवी खेड़ी पांसल फीडर से संबंधित क्षेत्र एवं आजादनगर ए,बी,सी सेक्टर, एलआईसी ऑफिस,एम एल वी कॉलेज व स्टाफ कॉलोनी,पांसल चौराहा,एकता कॉलोनी,कुम्भा सर्किल,कुम्भा छात्रावास के पीछे, बैरवा बस्ती,मोखमपुरा,जी एस टी भवन एवम सिटी फस्र्ट फीडर से संबधित क्षेत्र एवंजवाहर नगर,लेबर कॉलोनी,प्रताप नगर पुलिस चौकी, लेबर कॉलोनी स्कूल,सब्जी मंडी, घोसी मोहल्ला,छाबड़ा सिनकोटेक्स, वाटर वक्र्स के सामने का क्षेत्र एवम इंडस्ट्री फीडर से संबधित क्षेत्र एवं जवाहर नगर शमशान के पिछे,मराठा कॉलोनी, सांवरिया मंदिर रोड, कंचन कॉलेज, बालाजी विहार,बालाजी अपार्टमेंट,पांसल रोड, स्वास्तिक अपार्टमेंट,श्री जी विहार,रोटोमेक सिटी एवम पावर हाउस सेकंड फीडर से संबधित क्षेत्र एवं अहिंसा बंगलो, रघुवंशविहार,अरिहंत नगर,महावीर कॉलोनी,रामनगर,श्री नगर,ओएसिस होटल,गोकुल विहार,अनुकंपा अपार्टमेंट,कल्याण एल्यूमिनियम, पुलिस लाइन,मेवाड़ मिल के सामने खड़ेश्वरी जी महाराज एवम टेलीफोन एक्सचेंज फीडर से संबधित क्षेत्र तथा रिलायंस मॉल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह आठ से साढ़े ग्यारह बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।