खेलने जाने के लिए निकला किशोर लापता

X
By - भीलवाड़ा हलचल |16 May 2024 8:18 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के भीमगंज थाना इलाके से एक किशोर अपने ननिहाल से लापता हो गया।
भीमगंज पुलिस ने बताया कि किशोर अपने ननिहाल में रह रहा था। वह 14 मई को सुबह 11 बजे घर से खेलने जाने की कहकर निकला था, जो लौटकर नहीं आया। परिजनों ने उसकी संभावित स्थानों पर तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चलने पर मामा ने भीमगंज थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस लापता किशोर की तलाश कर रही है।
Next Story
