वन विभाग की नर्सरींयों की हालत खस्ता

भीलवाड़ा बीएचएन। पीपल फॉर एनिमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने भीलवाड़ा की वन विभाग की 18 में से 14 नर्सरींयों की हालत खस्ता होने के मामले में राज्य के वन मंत्री एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षक को पत्र लिखकर विभागीय दरों पर नर्सरींयों में मांग के अनुरूप पौधे उपलब्ध कराने की मांग की है। जाजू ने बताया कि आमजन में पौधे लगाने के प्रति काफी उत्साह है परंतु जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही एवं अनदेखी के कारण पौधे लेने वालों को मांग के अनुरूप प्रजाति व साइज के पौधे वर्षा ऋतु में नहीं मिल पाएंगे। जाजू ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से बड़ी साइज व प्रजाति के पौधे वन विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं जबकि पौधे तैयार करने में भारी भरकम राशि खर्च की जा रही है।

Next Story