रामघाट तक शोभायात्रा निकालने की स्वीकृति के लिए विधायक कोठारी ने उज्जैन कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र

भीलवाड़ा बीएचएन। श्री आत्माराम औंकार कीर्तन सेवा समिति बन का खेड़ा जिला भीलवाड़ा (राज.) के गुरुभक्तों द्वारा 23 मई 24 गुरुवार को प्रातः 8.30 बजे गुरु पूर्णिमा पर्व पर श्री महाकाल बाबा की सवारी एवं श्री गुरुदेव व गुरूमाता जी की शोभायात्रा सिर्वी धर्मशाला से प्रारम्भ होकर शिप्राजी के घाट पर दोपहर 12 बजे लगभग पहुँचने का अनुमान बताया गया है। जिसमें दो बग्घी, बैंड बाजा, दो मन्दसौरी ढोल एवं 400-500 गुरू भाई-बहिन शोभायात्रा में शामिल होने की सम्भावना है। दोपहर 12.35 बजे माता शिप्रा के स्नान का पुण्य लाभ लिया जाएगा। शिप्रा घाट पर शाम को 8-10 हजार दीपक जलाकर दीपोत्सव के साथ संध्या आरती भी की जाएगी।

मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि श्री आत्माराम औंकार कीर्तन सेवा समिति के विनित बाबेल, नाथुलाल जोशी, राजेंद्र चौहान, कैलाश साहू, संदीप संघवी, युवराज तेली आदि प्रतिनिधियों ने विधायक कोठारी से मिलकर उपरोक्त कार्यक्रम की अनुशंसा करने के लिए निवेदन किया और इस हेतु शहर विधायक अशोक कोठारी ने उज्जैन के जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम हेतु अनुशंसा के लिए पत्र लिख कर आग्रह किया कि सिर्वी धर्मशाला से मुख्य मार्ग कहारवाड़ी, पानदरीबा, कार्तिक चौक, गायत्री मंदिर, दानी गेट, गणगौर गेट से होते हुए रामघाट तक शोभायात्रा निकालने की स्वीकृति प्रदान करें।

Next Story