राजस्व अधिकारी बकाया राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करवाना सुनिश्चित करे - जिला कलक्टर

राजस्व अधिकारी बकाया राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करवाना सुनिश्चित करे - जिला कलक्टर

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुये बकाया राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय, ग्राम पंचायत,ब्लॉक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई परिवादों एवं लंबित प्रकरणों का नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। गुरुवार को ज़िला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलक्टर ने यह बात कही।

ज़िला कलेक्टर मेहता ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुये अपने पदस्थापन क्षेत्र के समस्त कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करावे । जिला कलेक्टर ने कहा कि स्वंय की आईडी पर बकाया पेंशन, प्रधानमंत्री किसान योजना ई-केवाईसी व नए आवेदनों का अनुमोदन कर शीघ्रता से निस्तारण करें। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार के परिवादों व प्रकरणों का गुणवत्ता पूर्ण एवं नियमित निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय समन्वय से अवैध खनन वाले संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतते हुए अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में फाईल कार्य शत-प्रतिशत ई-फाइल के माध्यम से हो तथा ई- फाइलों का निस्तारण न्यूनतम समय में करना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि सभी राजस्व अधिकारी अतिक्रमण, स्थायी आवंटन, सीलिंग भूमि पर कब्जा, भू राजस्व अधिनियम, राजस्थान काश्तकारी अधिनियम, गैर खातेदारी से खातेदारी अधिकार, भूमि परिवर्तन, भूमि कन्वर्जन, सहायता कोष तथा सीमाज्ञान सहित अन्य प्राप्त प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी नामान्तरण के शेष प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने, सीमाज्ञान, भूमि आवंटन, स्थाई आवंटन, सिलिंग भूमि का कब्जा लेने, तरनीम तथा अतिक्रमण संबंधी प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करवाने की व्यवस्था करे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वंदना खोरवाल, उपवन संरक्षक गौरव गर्ग सहित ज़िले के समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Next Story