बेटी पर चाकू से हमला, मां से की मारपीट, केस दर्ज

बेटी पर चाकू से हमला, मां से की मारपीट, केस दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। खाना खाने सोनियाण से साकरिया गई एक महिला पर चाकू से हमला कर उसकी मां से मारपीट कर दी। यह आरोप दो अन्य महिलाओं पर लगा। इस घटना को लेकर कारोई पुलिस ने केस दर्ज किया है।

कारोई पुलिस ने बताया कि सोनियाणा निवासी गायत्री 26 पत्नी पप्पू सैन ने अनुराधा सैन व सोवनी सैन के खिलाफ रिपोर्ट दी। गायत्री ने रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी मां व नानी विमल देवी के साथ खाना खाने साकरिया गई थी। जहां तीनों खाना खाने के बाद बैठी थी, तभी रात आठ बजे अनुराधा सैन व सोवनी सैन हाथों में लक डिय़ां व चाकू लेकर आई और ही दोनों ने परिवादिया गायत्री को घेर लिया। सोवनी ने गायत्री के साथ लकड़ी से मारपीट की, जबकि अनुराधा सेन ने चाकू से वार किया, जो उसके बाजू पर लगा। इससे गहरा घाव हो गया। परिवादिया की मां कृष्णा के साथ भी दोनो आरोपित महिलाओं ने मारपीट की । पुलिस ने गायत्री की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story