बाहरवीं के छात्र पर लाठियों व सरियों से हमला, सिर फटा, केस दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। एक निजी स्कूल के 12 वीं कक्षा के छात्र पर एक अन्य स्कूल के छात्र ने साथियों के साथ मिलकर लाठियों से हमला कर सिर फोड़ दिया। छात्र को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पीडि़त छात्र की मां ने सुभाषनगर थाने में केस दर्ज करवाया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सुभाषनगर निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दी कि उसका 17 साल का बेटा एक निजी स्कूल में 12 वीं कक्षा में पढ़ता है। वहीं एक अन्य निजी स्कूल का छात्र, अन्य छात्रों पर दादागिरी कर कोचिंग और विद्यालय के छात्रों से मारपीट करता है। इस छात्र ने अन्य साथियों के साथ मिलकर परिवादिया के बेटे पर यूआईटी के पास गली में सरियों व लाठियों से हमला कर दिया। इससे परिवादिया के बेटे का सिर फट गया, जिससे सिर में दस टांके आये। उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

Next Story