नार्को कोर्डिनेशन सेंटर की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक आयोजित
भीलवाड़ा बीएचएन। नार्कों कोर्डिनेशन सेंटर की जिलास्तरीय बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में अफीम पट्टाधारक किसानों के पास रखे डोडा चुरा के नष्टीकरण पर चर्चा की गई। ड्रग निरीक्षक को ड्रग्स साथ ही प्रतिबंधित दवाओं की रोकथाम करने व अवैधानिक रूप से प्रतिबंधित ड्रग्स विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए कहा गया। एनसीबी के वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सूची जिला पुलिस को भिजवाने पर भी मंथन हुआ। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों पर विचार-विमर्श करते हुए आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में एएसपी विमल सिंह , एडीएम सिटी श्रीमती वन्दना खोरवाल, एसडीएम मांडलगढ़ अजीत सिंह, डीएसपी मांडलगढ़ बाबूलाल , उपायुक्त प्रशासन वाणिज्य कर विभाग दिलीप कुमार मीणा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सत्यपाल , संयुक्त निदेशक कृषि जी.एल. कुमावत, उप वन संरक्षक जे. आर. देराश्री, जिला ड्रग्स निरीक्षक मनीष कुमार , जिला आबकारी निरीक्षक मनीष वर्मा व निरीक्षक (कृषि) जिला अफीम कार्यालय दीपाकर कुमार कृष्ण उपस्थित हुए।