ससुराल में रह रहे बूंदी के व्यक्ति की खदान में मिली लाश
भीलवाड़ा बीएचएन। बूुंदी जिले के एक व्यक्ति की लाश बिजौलियां थाना क्षेत्र स्थित खदान में पाई गई। यह व्यक्ति अभी उम्मेदपुरा गांव स्थित ससुराल में रह रहा था। ़
कास्या चौकी प्रभारी नरेश कुमार ने बीएचएन को बताया कि बूंदी जिले के डाबी निवासी कंवर लाल 52 पुत्र सीताराम भील विगत 20 साल से उम्मेदपुरा स्थित ससुराल में रह रहा था। कंवर लाल शनिवार ़दोपहर लकड़ी काट रहा था। इसके बाद वह बंद पड़ी खदान में नहाने गया, जो खदान में डूब गया। कंवर लाल के घर नहीं लौटने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई। वे, कंवर लाल की तलाश कर रहे थे। इस बीच, रविवार सुबह कंवर लाल का शव खदान में तैरता मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खदान से निकलवाकर पोस्टमार्टम करवा दिया। घटना की रिपोर्ट मृतक के भाई फौरू पुत्र सीताराम भील ने पुलिस को दी। साथ ही यह आशंका जताई कि नहाते समय डूबने से उसके भाई कंवर लाल की मौत हो गई।