दो और नाबालिग लड़कियां हो गई लापता, केस दर्ज

दो और नाबालिग लड़कियां हो गई लापता, केस दर्ज
X

भीलवाड़ा बीएचएन। नाबालिग लड़कियों के लापता होने के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। ऐसे ही दो और मामले बागौर और जहाजपुर थाना इलाकों से सामने आये हैं, जहां एक नाबालिग आधी रात को घर से, जबकि दूसरी नाबालिग किराना का सामान लाने गई और लापता हो गई। दोनों की पुलिस तलाश कर रही है।

बागौर पुलिस के अनुसार, एक गांव के व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी नाबालिग बेटी घर से दोपहर 12 बजे किराने का सामान लाने की कहकर गई, जो लौटकर नहीं आई। परिवादी व परिवारजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। लापता किशोरी की उम्र 16 वर्ष बताई गई है, जो लाल रंग का सलवार सूट पहने हैं। उसका कद 5 फीट और रंग गोरा है। वहीं एक और घटना जहाजपुर थाना सर्किल में हुई। पुलिस ने बताया कि परिवादी की बेटी 6 जून की रात को अपनी चचेरी बहनों के साथ मकान की छत पर सो रही थी। रात एक बजे परिवादी की बेटी के छत से लापता होने की सूचना उसकी भतीजी ने उसे दी। रात में ही उसकी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लापता नाबालिग लड़कियों की तलाश शुरु कर दी।

Next Story