मॉडल स्कूल आसींद के हिमांशु का आईआईटी में चयन

मॉडल स्कूल आसींद के हिमांशु का आईआईटी में चयन
X

आसींद । उपखंड क्षेत्र के संग्रामगढ़ निवासी हिमांशु परिहार पिता सत्यनारायण प्ररिहार का JEE (एडवांस) परीक्षा ऑल इंडिया 9367 रैंक के साथ IIT में चयन हुआ है। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल आसींद के प्रधानाचार्य डॉ तुलसी राम कुमावत ने बताया कि हिमांशु स्थानीय विद्यालय से गणित विज्ञान संकाय टॉपर रहा है । हिमांशु ने 8 से 10 घंटे प्रति दिन पढ़ाई करके आज यह सफलता हासिल की है जिस से आज गांव व क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है। हिमांशु के पिता सत्यनारायण परिहार अहमदाबाद में प्राइवेट जॉब करते है तथा माताजी गृहणी है। हिमांशु ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। हिमांशु कम्प्यूटर साइंस में बी टेक करके साफ्टवेयर इंजीनियरिंग बनना चाहता है।

Next Story