कलश यात्रा के साथ महायज्ञ प्रारंभ

आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरुन्दनी से तीन किमी दूर स्थित बिलोड गांव में बली का मंड देवनारायण भगवान के यहां मूर्ति प्रतिष्ठा एवं कलश स्थापना के लिए पंच दिवसीय पंच कुंडात्मक श्री हरि महायज्ञ 9 जून रविवार से प्रारम्भ हो गया। विद्वान पण्डित रतन लाल शर्मा के सानिध्य में होने वाले आयोजन के अंतर्गत रविवार को गणपति स्थापना व कलश यात्रा आयोजित हुई । कलश यात्रा में श्रद्धालु नृत्य कर रहे थे। देव आवाहन किया गया।

सोमवार को आवाहित देवताओं का पूजन हवन जलाधिवास कर्म हुआ तृतीय दिवस मंगलवार को पूजन हवन और मूर्तियों का अन्नाधिवास कर्म होगा। चतुर्थ दिवस बुधवार को पूजन हवन और मूर्तियों का सहस्त्रधारा महा अभिषेक किया जाएगा। रात्रि में सत्संग होगा ।पंचम दिवस गुरुवार को मूर्ति प्रतिष्ठा व कलश स्थापना की जाएगी। महाप्रसादी 2 बजे बाद होगी। गुरुवार रात्रि 9 बजे माधु गुर्जर बंक्यारानी की और से बगड़ावत सुनाई जाएगी। भोपा हीरा लाल गुर्जर की सेवा प्राप्त होगी।

Next Story