स्वर्णकार समाज की प्रतिभाओं का प्रदेश स्तर पर होगा सम्मान

भीलवाड़ा । जून राजस्थान प्रदेश मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज संस्था के तत्वावधान में प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा जयपुर के स्वर्णकार शिक्षा सदन में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है । प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ के सदस्य दिलीप सोनी ने बताया कि गत दिनों झालावाड़ में आयोजित प्रदेश अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रसाद तोषावड़ एवं महामंत्री बजरंगलाल झींगा द्वारा कक्षा 10 वीं और 12 वीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित करने की घोषणा की थी । इसके लिए समाज के प्रतिभाशाली छात्र छात्राएं अपना आवेदन 15 जून तक कर सकते है । भीलवाड़ा जिले की प्रतिभाएं जिलाप्रभारी कृष्णकांत मलेंडिया, जिलाध्यक्ष उच्छब लाल बिछी, जिला महामंत्री सीपी सोनी, कोषाध्यक्ष शंभूदयाल कड़ेल के पास भेज सकते है। इसके अलावा सीधे ही प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी प्रवीण मैढ़ जोधपुर एवं शिक्षा प्रकोष्ठ सदस्य दिलीप सोनी के पास भेज सकते है । जिन छात्र-छात्राओं के बोर्ड परीक्षा 2024 में घोषित परिणाम में 10 वीं या 12वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए ,वे प्रदेश स्तरीय सम्मान के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्र विद्यार्थियों का उनके अभिभावक निर्धारित फार्म में अपना आवेदन पत्र अंक तालिका की प्रति एवं दो फोटो के साथ अधिकृत प्रदेश व जिला अधिकारियों को व्हाट्सएप या व्यक्तिगत रूप से 15 जून तक प्रस्तुत कर सकते हैं । प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह की तिथि व समय की सूचना व्यक्तिगत रूप से सभी छात्र छात्राओं को दे दी जाएगी।

Next Story