राजन महाराज की रामकथा के लिए आयोजन समिति गठित, बजाज अध्यक्ष

राजन महाराज की रामकथा के लिए आयोजन समिति गठित, बजाज अध्यक्ष

भीलवाड़ा । श्री रामकथा सेवा समिति के तत्वावधान में 21 से 29 सितम्‍बर तक नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा नगर परिषद चित्रकूट धाम में होगी। मानस मर्मज्ञ राजन महाराज के मुखारबिंद से भीलवाड़ा में पहली बार होने वाली रामकथा की तैयारियों के लिए संकटमोचन हनुमान मंदिर परिसर में महन्त बाबूगिरी महाराज के सानिध्य में आयोजन समिति की बैठक हुई। इसमें सर्वस्मति से गजानंद बजाज को अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसी तरह प्रकाश छाबड़ा(आरसीएम), नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, राधेश्याम सोमाणी (मरूधरा), रामगोपाल अग्रवाल (अजंता), हरीश मानवानी एवं रमेशचन्द्र खोईवाल को संरक्षक मनोनीत किया गया। बजाज ने बताया कि आयोजन समिति में सभी समाजों के प्रतिनिधियों को जोडऩे का कार्य शुरू किया गया है। शीघ्र ही आयोजन समिति की बैठक आयोजित कर सदस्यों को अलग-अलग दायित्व भी सौंपे जाएंगे।

महन्त बाबूगिरी महाराज ने कहा कि सभी की सहभागिता से श्री रामकथा आयोजन को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाना है। सभी भक्तों को अधिकाधिक इस आयोजन से जोडऩे का प्रयास किया जाएगा। बैठक में तैयारियों पर भी चर्चा की गई। संचालन पंडित अशोक व्यास ने किया। बैठक में महावीरप्रसाद अग्रवाल, पीयूष डाड, कन्हैयालाल स्वर्णकार, सांवरमल बंसल, रमेशचन्द्र बंसल, डॉ. उमाशंकर पारीक, मनोज शर्मा, पूर्व सभापति मधु जाजू, आशा रामावत, ब्रदीलाल सोमानी, महावीर समदानी, प्रकाश पोरवाल, प्रहलाद सोनी, कमलेश डाड, रामेश्वर ईनाणी, रामप्रसाद सेन, निर्मल जोशी,राजेश कुदाल, विक्रम सोनी, कृष्णकुमार बंसल, गोपी दादा, ब्रजेश पारीक, ओमप्रकाश लढ़ा, गोपाल विजयवर्गीय, दिलीपकुमार कोगटा, गोपाल जागेटिया, मनोज शर्मा, मंजू पंचोली आदि सदस्य मौजूद थे।

Next Story