अफीम किसानो ने की डोडा चूरा नष्टीकरण पर मुआवजे की मांग

अफीम किसानो ने की डोडा चूरा नष्टीकरण पर मुआवजे की मांग
X

भीलवाड़ा। अफीम किसान संघर्ष समिति अफीम उत्पादक किसानों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ जहाजपुर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया की किसानों से अफीम तो भारत सरकार खरीद लेती है व डोडा चूरा जो बचता है वह राज्य सरकार उसका मुआवजा दिए बगैर उसको नष्टीकरण करवाती है। अफीम किसान संघर्ष समिति राजस्थान प्रदेश ने मांग की है की अफीम किसानों को ₹2000 प्रति किलो के हिसाब से डोडा चूरा का मुआवजा दिया जावे। किसानो ने बताया की जब तक मुआवजा नहीं दिया जाए तब तक किसानों का डोडा चूरा नष्ट नहीं कराए। किसान डोडा चूरा नष्ट नहीं करनi चाहते हैं। सरकार जब मुआवजा दे उसके बाद सभी अफीम किसान अपना डोडा चूरा नष्टिकरन करवाने के लिए तैयार है। ज्ञापन के दौरान बद्री लाल तेली प्रांत अध्यक्ष अफीम किसान संघर्ष समिति, राजस्थान प्रदेश ज़िला सह संयोजक रामपाल जाट व मुकेश जाट, जहाजपुर तहसील अध्यक्ष रामप्रसाद, ईश्वर धाकड़, ओम बांगड़, मुकेश धाकड़, शंकर गुर्जर, सत्तू धाकड़, स्वराज धाकड़ सहित जहाजपुर तहसील अफीम किसान उपस्थित थे।

Next Story