अनियमित विद्युत आपूर्ति से ग्रामीण परेशान
X
आकोला (रमेश चंद्र डाड) बरुन्दनी के 33 के वी ग्रीड स्टेशन पर ठेकेदार की ओर से मात्र एक व्यक्ति को ही रखने से विद्युत आपूर्ति में समस्या उत्पन्न हो रही है। बरुन्दनी कस्बे के ग्रामीण परेशान हो रहे है।
बरुन्दनी के सरपंच गजेन्द्र कुमार साहू की ओर से सोमवार को मांडलगढ़ के उपखण्ड अधिकारी के नाम दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि बरुन्दनी के 33 के वी ग्रीड पर तीन व्यक्तियों की जगह मात्र एक व्यक्ति हो तैनात कर रखा है। एक ही व्यक्ति 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नही कर सकता है। पिछले एक पखवाड़े से बरुन्दनी में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था गड़बड़ा गई है। ग्रीड पर तीन व्यक्ति नियुक्त किए जाए जिससे विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सके। सरपंच साहू ने मांडलगढ़ के तहसील दार को भी समस्या से अवगत कराया !
Next Story