छप्पन भोग के साथ मनाया जगन्नाथ भगवान का पाटोत्सव

छप्पन भोग के साथ मनाया जगन्नाथ भगवान का पाटोत्सव
X

भीलवाड़ा। शास्त्री नगर, कावाखेड़ा स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर का 22वा पाटोत्सव दोपहर में धूमधाम से छप्पन भोग लगाकर एवम् भजनों की सरिता के साथ मनाया गया। मंदिर प्रवक्ता रजनीकांत आचार्य ने बताया कि प्रातः की वेला में सम्पूर्ण विधि विधान द्वारा भगवान जग्गनाथ का पुरुष शुक्त एवम् भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया।दोपहर से संध्या तक मंदिर महिला समिति की कार्यकारी अध्यक्ष मीनाक्षी तोदी के नेतृत्व में भजनों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई। जिसमें सभी उपस्थित भक्तगण भावविभोर हो गए। पाटोत्सव के आयोजन में सभी घरों से लाया प्रसाद छप्पन भोग लगाया गया। मातृशक्ति में विशेष उत्साह देखा गया । सभी भक्तगण भजनों पर झूम उठे तथा खूब नृत्य कर भगवान को रिझाया।इस अवसर पर विनती तापड़िया, गीता आचार्य, मंजू कुमावत, सुलोचना व्यास, कंचन परिहार, मंजुला अग्रवाल, सूरज कंवर, मीनाक्षी शर्मा, उमा गर्ग के भजनों की प्रस्तुति ने सबका मनमोहन लिया। भगवान के श्रंगार एवम् सम्पूर्ण कार्यक्रम आयोजन में इन सबकी विशेष भूमिका एवम् उपस्थिति रही।

मंदिर कमेटी अध्यक्ष शांतिलाल गुगलिया के साथ विक्रम दाधीच,सतीश आचार्य, गोपाल दाधीच, प्रदीप आचार्य के साथ कई भक्तगणों की उल्लेखनीय उपस्थिति रहे। मंदिर प्रबंधक एवम् पुजारी प्रभुदत्त आचार्य ने महाआरती की तथा प्रसाद वितरित किया गया।

Next Story