पुण्यतिथि पर पानगडिया को किया याद

पुण्यतिथि पर पानगडिया को किया याद

भीलवाड़ा। प्रख्यात न्यूरोफिजिशियन एवं पदम श्री पदक से सम्मानित स्व. डाॅ. अशोक पानगडिया की तृतीय पूण्यतिथि मंगलवार को सुवाणा बस स्टेंड स्थित श्री बालू लाल पानगडिया राजकीय पंचायत समिति पुस्तकालय परिसर में उनकी तस्वीर पर पुष्पाजंलि देने के पश्चात,दो मिनिट का मौन रखकर मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व अधिशाषी अभियंता भैरू लाल जाट,पुस्तकालय अध्यक्ष देवी लाल चोधरी,जैन समाज अध्यक्ष सुशील चपलोत,गौशाला व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत ने स्व. पानगडिया द्वारा अपने जीवनकाल के दौरान किये गये सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो की जानकारी दी। पंचायत समिति सदस्य नेहपाल सिंह राणावत,ब्लॉक भाजपा अध्यक्ष भंवर खरवास,शारीरिक शिक्षक नरेन्द्र सिंह राणावत ने सभा मे उपस्थित छात्र-छात्राओं को हर प्रकार की सहायता देने का वादा किया। इस दौरान विद्यालय के सतीश कुलहरी,नारायण गाडरी,मथुरा लाल जाट,अंकित जाट,मीनाक्षी जाट,सुनिता जाट उपस्थित थें। विदित रहे कि डाॅ. पानगडिया मुलतः सुवाणा कस्बे के निवासी थें। उन्होने अपने जीवनकाल मे गांव मे कई विकास कार्य करवायें थें। उनके छोटे भाई डाॅ. अरविन्द पानगडिया जो कि वर्तमान में फाइनेंस कमीशन भारत सरकार के अध्यक्ष है, तथा अमेरिका स्थित कोलम्बिया विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर भी है।

Next Story