नाले का काम शुरू करने की मांग
भीलवाड़। हुरड़ा तहसील की सोडार पंचायत के भारलियास निवासियों ने नाला निर्माण शुरू करावाने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गांव स्थित तालाब में पानी की आवक के लिए नाला गुजर रहा है, जो कीचड़ व गंदगी से भरा है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के मौसम में नाले से सांप आदि जीव जंतु निकलकर घरों में आ जाते हैं। ग्राम पंचायत उक्त नाले का निर्माण पूरा कराया जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों ने शिकायत कर काम रूकवा दिया। लोगों ने उक्त नाले का काम दुबारा शुरू कर राहत प्रदान करने की मांग की।
Next Story