विद्युत ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार, दो बाइक व दो डीपी बरामद

विद्युत ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार, दो बाइक व दो डीपी बरामद
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की रायपुर पुलिस ने विद्युत ट्रांसफार्मर चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुये 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर वारदात में काम ली दो बाइक व चोरी की दो डीपी बरामद की है।

रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सर्किल व आस-पास के इलाकों में विद्युत ट्रांसफार्मर, डीपी व कॉपर चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश के लिए जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने एएसपी सहाड़ा रोशन पटेल व डीएसपी रितेश कुमार के सुपरविजन में टीम गठित की। टीम ने कनिष्ठ अभियंता चेतन शर्मा की रिपोर्ट पर 11 जून को दर्ज ट्रांसफार्मर से कॉपर व बॉक्स चोरी के मामले में 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर दो डीपी व वारदात में काम ली दो बाइक बरामद की है। पकड़े गये आरोपितों में राजसमंद जिले के देवचौड़ा निवासी सुरेंद्रराम 21 पुत्र मैराराम भील, अनोपपुरा देवगढ़ निवासी प्रकाश 25 पुत्र धर्मा भील, काजीगुड़ा कलां आमेट निवासी शिव पुत्र स्व. सुखा भील, अणेरी, आमेट निवासी नरपत लाल पुत्र मन्नालाल भील व पीरूलाल पिता छगन लाल भील शामिल हैं। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी सिंह के साथ भवानी सिंह, सुभाषचंद्र, राकेश कुमार, उम्मेद सिंह शामिल थे।

Next Story