दो बुजुर्गों की मौत, एक को कार ने लिया चपेट में, दूसरे की अचानक बिगड़ी तबीयत

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के गांधी नगर के एक बुुजुर्ग की अचानक तबीयत बिगडऩे से, जबकि शाहपुरा के एक अन्य बुजुर्ग की सडक़ हादसे में मौत हो गई।

प्रताप नगर थाने के सहायक उप निरीक्षक ऐजाजुद्दीन ने बताया कि गांधीनगर में रहने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति की अचानक तबीयत बिगड़ गई। बुजुर्ग को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे को पुलिस ने सूचना दी है। वह जयपुर से रवाना हो गया। बेटे के आने पर अग्रिम कार्रवाई पुलिस द्वारा की जायेगी।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, शाहपुरा निवासी बालमुकुंद छीपा 75 पुत्र रामपाल छीपा को कार ने पैदल जाते समय टक्कर मार दी। हादसे में छीपा गंभीर रूप से घायल हो गये। छीपा को यहां निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। शाहपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story