भाविप के बौद्धिक अक्षम दिव्यांग अभिरूचि शिविर में बालकों में उत्साह, समापन आज
भीलवाड़ा । भारत विकास परिषद की स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष, महाराणा प्रताप, भगत सिंह, वीर शिवाजी, चंद्रशेखर आजाद व मीरा शाखा की ओर से शास्त्री नगर स्थित भारत विकास भवन पर बौद्धिक अक्षम दिव्यांग बच्चों के लिए आयोजित अभिरुचि शिविर में बालकों में व्यापक उत्साह है। शिविर का समापन रविवार सुबह 9 बजे होगा। विवेकानंद शाखा के अध्यक्ष बालमुकुंद डाड एवं सचिव गिरीश अग्रवाल ने बताया कि समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर नमित मेहता, विशिष्ट अतिथि नवनियुक्त सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, भारत विकास परिषद के रीजनल महासचिव संदीप बाल्डी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी करेंगे। शिविर के समापन पर 30 बच्चों द्वारा 15 दिनों में निर्मित 75 सजावटी कलाकृतियों का विक्रय प्रबंधन एवं बच्चों का सामूहिक नृत्य प्रदर्शन होगा। शिविर व्यवस्था संयोजिका आशा काबरा ने बताया कि शिविर में भाग ले रहे बच्चे दीप जैन द्वारा किए जा रहे डांस स्टेप्स, योग, जिमनास्टिक में उत्साह दिखा रहे है। नगर समन्वयक श्याम कुमावत ने बताया की गुलाबपुरा की निहारिका तोसनीवाल भी बच्चों को प्रशिक्षण दे रही है।