समर कैंप के अंतिम दिन बच्चों ने जमकर किया अभ्यास

X
By - मदन लाल वैष्णव |15 Jun 2024 3:43 PM IST
भीलवाड़ा। पन्द्रह दिवसीय ग्रीष्मकालीन बॉक्सिंग खेल शिविर के अंतिम दिन आज कोली समाज के व्यायाम शाला के उस्ताद एवं उनकी टीम द्वारा सभी बच्चो को बादाम पिस्ता युक्त दूध और गर्मा गर्म जलेबी की व्यवस्था की।
Next Story
