कुंडियाकलां में चोरों का उत्पात- रोशनदान तोडक़र घुसे चोर ले उड़े नकदी व जेवर
X
रायला लक्की शर्मा। रायला थाने के कुंडियाकलां गांव में बीती रात चोरों ने उत्पात मचाते हुये एक मकान का रोशनदान तोडक़र नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। वारदात के बाद ग्रामीण दहशत में हैं।
रायला थाना प्रभारी बच्छराज ने बताया कि कुंडियाकलां निवासी राजेंद्र सिंह राठौड़ व परिवारजन बीती रात छत पर सो रहे थे। चोरों ने घर के पीछे दरवाजे पर बने रोशनदान की खिडक़ी को कटर से काटकर अंदर प्रवेश किया। चोरों ने बक्से में रखे 60 हजार रुपये की नकदी व 19 तोला सोने के जेवरात के साथ ही डेढ़ किलो चांदी के जेवर चुरा लिये। वारदात की रिपोर्ट राठौड़ ने रायला थाने में दी है।
Tags
Next Story