दंपती को घर से उठाकर रोड़ पर लाये, लाठियों व कुल्हाड़ी से हमला

By - bhilwara halchal |20 Jun 2024 2:25 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। एक दंपती को कुछ लोगों ने घर से उठाकर रोड़ पर लाने के बाद कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर दिया। घटना मांडलगढ़ थाना इलाके में हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुकनगढ़ निवासी शंभुसिंह पुत्र फोजसिंह राजपूत अपने घर में सो रहे थे। इसी दौरान गुमान सिंह रतन सिंह दीप सिंह और शंकर सिंह ने शंभु सिंह व उनकी पत्नी को घर से उठाकर बाहर रोड़ पर ले गये। जहां उनके साथ लाठियों व कुल्हाड़ी से मारपीट की, जिससे दंपती को चोटें आई। पुलिस ने शंभू सिंह की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
Tags
Next Story
