स्काउट गाईड ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का समापन

स्काउट गाईड ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का समापन
X

भीलवाड़ा। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वाधान में चल रहे ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर के समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि डॉक्टर शंकर लाल शर्मा (पूर्व अति.जिला शिक्षा अधिकारी भीलवाड़ा ) ने जीवन में स्काउट गाइड का महत्व बताया। जिला सचिव नीरज शर्मा ने बताया की समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया बालिकाओं द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। जिला स्काउट अधिकारी मोहनलाल महरिया द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

जिला कोषाध्यक्ष ललित जोशी ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता योगेश चंद्र पारीक जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने की। साथ ही शिविर के दौरान उत्कर्ष कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई उन प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर के दौरान मेहंदी, सिलाई, ब्यूटीशियन, पेंटिंग, डांस, इंग्लिश स्पोकन, योग् व व्यायाम आत्मरक्षा आदि का प्रशिक्षण दिया गया। विशिष्ट अतिथि जग जितेंद्र सिंह, मोहम्मद फारूक, ललित जैन, अशोक कुमार सेन, सुनील कुमार व्यास, राजेश कुमार शर्मा, सुरेश कुमार शर्मा, हरिप्रसाद सिसोदिया, ट्रेनिंग काउंसलर सुनीता राजपूत, रेंजर लीडर भावना व्यास, प्रशिक्षक हेमलता दवे, मनीषा अजमेरा, सिलोना बानू, खुशी प्रजापत के साथ विद्यालय का स्टाफ और बच्चों के अभिभावक समापन समारोह में उपस्थित रहे। अभिरुचि केंद्र पर तैयार की गई सामग्री का भी प्रदर्शन किया गया।

Tags

Next Story