केक काटकर मनाया योग दिवस

X
By - भारत हलचल |21 Jun 2024 6:51 PM IST
भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय दशम योग दिवस केक काटकर मनाया गया। ललिता राठी ने बताया की चंद्रशेखर आजाद नगर महिला मंडल द्वारा केशर कुंज पार्क में योग दिवस के पावन पर्व पर महिला मंडल अध्यक्षा चंदा जागेटिया ने योग से होने वाले फायदे बताए। योग दिवस पर योग प्रशिक्षक अनिता लढ्ढा का अभिनंदन किया और केक काटकर योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रेम गगरानी, हेमा भंडारी, शीतल महेश्वरी, कविता, सुमन अजमेरा, उषा, निर्मल गोधा, प्रदीप दक, मंजू दक, कुलदीप व्यास, महेश राठी आदि मौजूद थे।
Next Story
