आधीरात को बकरे-बकरियां चुराई, ग्रामीणों के पीछा करने पर चोर छोड़ भागे वैन, ग्रामीणों की की तोडफ़ोड़

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बीगोद थाना इलाके से आधीरात को वैन से आये चोरों ने बकरे-बकरियां चुरा ली। ग्रामीणों ने पीछा किया तो चोर अपनी वैन को काछोला थाना इलाके में छोडक़र भाग छूटे। ग्रामीणों ने वैन में जमकर तोडफ़ोड़ कर दी।
काछोला पुलिस के अनुसार, बीगोद थाने के छर का खेड़ा गांव से बीती रात बकरे-बकरियां चुरा ली। चोरी की भनक ग्रामीणों को लगी तो वे चोरों के पीछे लग गये। साथ ही आगे से आगे दूसरे गांवों के ग्रामीणों को भी सूचना दे दी। ग्रामीणों को पीछे आते देखकर चोरों ने काछोला थाना सर्किल में रूपारेल सगसजी की बनी में वैन खड़ी की और पैदल ही भाग छूटे। उधर, ग्रामीण भी पीछा करते हुये वहां तक पहुंच गये। वैन में आठ बकरे-बकरियां मिली। उधर, गुस्साये ग्रामीणों ने वैन में जमकर तोडफ़ोड़ की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। काछोला पुलिस मौके पर पहुंची और वैन को थाने ले गई।
