मकान के टीन शेड उडऩे से एक बालिका की मौत

By - भारत हलचल |21 Jun 2024 9:21 PM IST
भीलवाड़ा। कोटड़ी कस्बे के नेहरू नगर क्षेत्र में बारिश के दौरान तेज हवा चलने से मकान में लगे टीन शेड उखड़ गए, जिससे वहां रखा पत्थर नीचे गिरने से मकान में सो रही एक बालिका की मृत्यु होने की जानकारी सामने आई है।
Next Story
