बजरी परिवहन करते तीन ट्रेलर जब्त

X
By - भारत हलचल |22 Jun 2024 6:40 PM IST
सवाईपुर (सांवर वैष्णव) बड़लियास थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बजरी परिवहन करते तीन ट्रेलर को जब्त कर थाने लाकर खड़ा किया, वहीं माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी । थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुड़ी व सोपुरिया के बीच अवैध बजरी परिवहन करते तीन ट्रेलर को जब्त कर थाने लाकर खड़ा किया, वहीं माइनिंग विभाग को इसकी सूचना दी, अग्रिम कार्रवाई माइनिंग विभाग के द्वारा की जाएगी, पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के बजरी माफिया में हड़कंप सा मच गया।
Tags
Next Story
