दिव्यांगजनों को स्कूटियां वितरित

X
By - भारत हलचल |22 Jun 2024 7:44 PM IST
भीलवाड़ा। 69 दिव्यांग को स्कूटियां वितरित की गई। सांसद दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में विधायक अशोक कोठारी ने शनिवार को जब दिव्यांगों को स्कूटियां वितरित की तो उनके चहरे पर खुशी के भाव नज़र आए, अब वह अपनी आजीविका के लिए इस साधन का उपयोग कर जीवन बेहतर बनाने का श्रेष्ठ प्रत्यन करेंगे। इस मौके पर भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली, परिषद उपसभापति रामनाथ योगी, आनंद चपलोत, अर्पित कोठारी, बाबूलाल टाक, गजेंद्र सिंह राठौड़, शंकर गुर्जर, पार्षद ओम साईं राम, रामानुज, लंकेश भी उपस्थित थे।
Tags
Next Story
