गड्ढे को बचने के प्रयास में फिसली बाइक, सिपाही घायल

By - bhilwara halchal |22 Jun 2024 8:24 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। उदयपुर हाइवे पर पुर चौराहा के पास गड्ढे को बचाने के प्रयास में बाइक फिसलने से सिपाही घायल हो गया। सिपाही को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कारोई थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि कारोई थाने का सिपाही बनवारीलाल चौधरी 2179 शनिवार को राजकार्य से भीलवाड़ा गया था। काम निबटाने के बाद बनवारी बाइक से पुन: थाने लौट रहा था। इस दौरान पुर चौराहे के पास गड्ढे से बचने के प्रयास में बाइक फिसल गई। हादसे में बनवारी को हाथ में गंभीर चोट आई, जिसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सूचना पर थाना प्रभारी अस्पताल पहुंचे और सिपाही का उपचार करवाया। बताया गया है कि सिपाही के हाथ में गंभीर चोट आने से उसका ऑपरेशन किया गया। सिपाही की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
Next Story
