कलक्टर ने नरेगा का निरीक्षण, छाया, पानी, मेडिकल किट की उपलब्धता जांची

कलक्टर ने नरेगा का निरीक्षण, छाया, पानी, मेडिकल किट की उपलब्धता जांची
X

भीलवाड़ा। ग्राम पंचायत पांसल में जिला कलक्टर नमित मेहता ने रविवार को नरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया और कार्य स्थल पर छाया, पानी एवं मेडिकल किट के बारे में जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यस्थल पर उपस्थित मेट एवं जेटीए को गुणवत्ता पूर्वक एवं उपयोगी कार्य करने के निर्देश दिये।

उन्होंने श्रमिकों से भी प्रतिदिन के टास्क, कार्य का समय तथा औसत मजदूरी एवं गत पखवाड़ों के भुगतान प्राप्ति के बारे मे जानकारी प्राप्त की तथा कार्यस्थल पर छाया, पानी एवं प्राथमिक उपचार की दवाओं के किट की उपलब्धता जांची। मेट द्वारा श्रमिक दर कम आने के बारे में बताने पर जिला कलक्टर ने श्रमिको से पूरा काम करवाकर पूरी दर देने हेतु निर्देशित किया। कार्यस्थल पर छाया की व्यवस्था करने एवं मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मेडकल किट में कोई भी दवा समाप्ति तिथि के पश्चात नहीं देने हेतु निर्देश प्रदान किए। मौके पर जिला परिषद् के एक्सईएन रामलाल एवं ग्राम पंचायत पांसल के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags

Next Story