योग दिवस के संकल्प का असर, साधकों की संख्या बढी़

योग दिवस के संकल्प का असर, साधकों की संख्या बढी़
X

भीलवाड़ा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सभी को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला महामंत्री प्रेम शंकर जोशी, स्मृति वन में जिला युवा प्रभारी पतंजलि योग समिति पीयूष शर्मा, डी सेक्टर आजाद नगर में सह युवा प्रभारी सावन जांगिड़, चित्रकूटधाम महिला पतंजलि योग समिति युवा प्रभारी डाॅ सुरभि शर्मा द्वारा सामूहिक योग प्राणायाम के अभ्यास कराने के साथ सभी को स्वयं और समाज के लिए नियमित योग प्राणायाम करने का संकल्प दिलाया गया। महिला पतंजली योग समिति की जिला प्रभारी नीरा मेहता के अनुसार योग दिवस पर दिलाए संकल्प के बाद पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में ग्रामीणहाॅट (दुर्गा लाल जोशी), गायत्री शक्तिपीठ (प्रदीप शर्मा), डी सेक्टर आजाद नगर (भंवरलाल शर्मा), एफ सेक्टर गार्डन आजाद नगर (प्रहलाद अजमेरा) पथिक नगर पार्क (प्रेम शंकर जोशी), शिवाजी गार्डन (नीरा मेहता) द्वारा संचालित हो रही नि:शुल्क योग कक्षाओं में योग साधकों की संख्या बढ़ रही है। योग के प्रति जनसाधारण के उत्साह को देखते हुए, योग समिति के तत्वाधान में आज से गांधी वाटिका एवं जांगिड़ कन्या छात्रावास में नये पांच दिवसीय योग प्राणायाम शिविर ओर प्रारंभ किए गए हैं।

Tags

Next Story