भाजपा ने प्रदर्शनी लगाकर अपातकाल के दुखद अध्याय को दर्शाया: इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र को रौंदा गया, यह इतिहास का काला दिन- सीआर चौधरी

इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र को रौंदा गया, यह इतिहास का काला दिन- सीआर चौधरी
X

भीलवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी अपातकाल घोषणा के दिन को पूरे प्रदेश में काले दिवस के रूप में मना रही है। आज ही के दिन 25 जून 1975 तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने ‘आपातकाल’ की घोषणा की थी। इमरजेंसी लगाकर लोकतंत्र को रौंदा गया था। यह बात पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष सी आर चौधरी ने भाजपा जिला कार्यालय पर आपातकाल के दुखद अध्याय को दर्शाती प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशांत मेवाड़ा ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति राकेश पाठक उपस्थित रहे।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी ने प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चात उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से अपातकाल की चर्चा करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने बिना कैबिनेट की स्वीकृति लिए राष्ट्रपति से हस्ताक्षर करवाकर देश को जेल की कोठरी के रूप में बदल दिया। लोकतंत्र की हत्या करते हुए इंदिरा गांधी ने सारे नेताओं को जेल में डाल दिया और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया पर प्रतिबंध लगा दिया। सभी के मौलिक अधिकारों का हनन किया गया था। लाखों लोगों को जेल में ठूंस दिया गया। इसके बाद देश भर में उपजे आक्रोश और संघर्ष के बाद कांग्रेस को चुनावों में हार का सामना करना पड़ा और देश में जनता पार्टी की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि आज का दिन लोकतंत्र के संघर्ष का दिन है। मैं उन सभी को प्रणाम करता हूं जिन्होंने उस दौर में संघर्ष किया था।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से अपातकाल के समय चले संघर्ष की कहानी को उस समय के चित्रों एवं मीडिया कवरेज के माध्यम से दर्शाया गया है। साथ ही अपातकाल के दौरान जेल में रहने वाले भीलवाड़ा के संघर्ष सेनानियों की जानकारी भी प्रदर्शनी के माध्यम से साझा की गई है। उन्होंने अपातकाल के दौरान जेल में रहे लोगों को लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान देने पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी आभार जताया। इससे पूर्व जिला कार्यालय पहुंचने पर किसान आयोग अध्यक्ष चौधरी का भव्य स्वागत, अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags

Next Story