खेत में मृत मिला व्यक्ति, पेड़ से गिरने से मौत की भतीजे ने जताई आशंका
भीलवाड़ा बीएचएन। ढोसर गांव का एक व्यक्ति मंगलवार को खेत में मृत मिला। मृतक के भतीजे ने पेड़ से गिरने से मौत की आशंका जताई है।
गंगापुर थाने के सहायक उप निरीक्षक कैलाश जीनगर ने बताया कि ढोसर निवासी चंपालाल पुत्र मेघा बैरवा 55 बकरियां लेकर खेत पर गया था। इसके बाद उसका भतीजा देबीलाल पुत्र कानू बैरवा खाना लेकर खेत पर पहुंचा तो चंपालाल मृत मिला। देबी लाल ने आशंका जताई कि बकरियों के लिए टहनियां काटते समय नीम के पेड़ से गिरने से उसके काका चंपालाल की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story