नशा समाज के लिए घातक, इसे छुड़ाना पुनित कार्य- एसडीएम

नशा समाज के लिए घातक, इसे छुड़ाना पुनित कार्य- एसडीएम
X

भीलवाड़ा। नई दिशाएं सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवं मनोरोग हॉस्पिटल कोटा रोड, अहिंसा सर्कल के पास तिलकनगर पर अंतरराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर आईएस एसडीम आव्हाद निवृति सोमनाथ व सीओ सिटी अशोक जोशी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसडीएम आव्हाद् निवृत्ति सोमनाथ ने कहा की नशा समाज और देश के लिए घातक है, इससे छुटकारा दिलाने का काम बहुत ही पुनीत कार्य है। सीओ सिटी अशोक जोशी ने कहा की अपराधों के होने का नशा एक प्रमुख है। संस्था युवा पीढ़ी को नशा मुक्त कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम कर रही है, जो समाज सुधार में काम आ रहा है। उन्होंने कहा की नशा नाश का द्वार है और नशा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। इसे छोड़ने के लिए आज ही संकल्प ले और नशे से दूर रहे। इस दौरान डॉक्टर नसीम जहां ने कहा की नशे के साथ साथ मानसिक समस्या बढ रही है। मानसिक रोग से पीड़ित मरीज डॉक्टर की सलाह ले और समय पर इलाज ले। उन्होंने कहा की आज हम सब मिलकर संकल्प ले कि ना नशा करेंगे ना किसी को नशा करने देंगे भारत को नशा मुक्त बनाएंगे |

कार्यक्रम संचालन पूर्व सभापति समाजसेविका मंजू पोखरना व धन्यवाद् संस्था के डायरेक्टर नरेन्द्र l सोनी ने दिया। इस दौरान चित्तौड़गढ़ जिले में होने वाले शिविर के लिए प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया|

कार्यक्रम में समाजसेविका अर्चना सोनी, निशा सोनी संस्था के स्टाफ जय प्रकाश मालू, दीपक सोनी, भेरू कुमावत, बजरंग, राकेश , आशीष , जयदीप, राहुल, नवीन, आरती, डिम्पल, मुकेश, किशन आदि मौजूद थे।

Tags

Next Story