नरेगा में धांधली का आरोप, कार्रवाई की मांग

नरेगा में धांधली का आरोप, कार्रवाई की मांग
X

भीलवाड़ा। नरेगा कार्यो में गड़बड़ी व धांधली का आरोप लगाते हुए हुरड़ा तहसील की सोडार पंचायत के लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की है। सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत सोडार के संरपच, सचिव, सहायक सचिव, मेट व जेटीओ. द्वारा नरेगा कार्यों में काफी गड़बड़ी व धांधली की जा रही है। वर्ष 2021 से अब तक जो नरेगा मे कार्य हुआ है, श्रमिकों से 250-250/- रूपये प्रति श्रमिक मिट्टी डलवाने की एवज मे वसूल किये गये, लेकिन मौके पर न तो किसी भी मस्टरोल कार्य की जगह कोई मिट्टी डलवायी गयी है और ना ही किसी प्रकार का कोई कार्य किया गया। मौके पर किसी प्रकार का नरेगा में कार्य नही होते हुए भी सहायक सचिव, जे.टी.ओ. आदि द्वारा मिलीभगती कर बिना मौके पर आकर कार्य की जांच किये बिना फर्जी तरीके से एमबी भरकर सरकार के लाखो करोडो रूपये का पेमेन्ट जारी करवा लिया गया। महावीर शर्मा ने बताया कि श्रमिको से लाखो करोड़ो रूपये मेटो के माध्यम से इनके द्वारा वसूल कर बंदरबांट कर हड़प लिये है व नरेगा को गौरखधंधा बना रखा है, अभी बरसात नही हुई है, मौके पर कई मस्टरोल जारी हो उनका पेमेन्ट उठ चुका है। ज्ञापन में बताया कि लोगों द्वारा उक्त संरपच, सचिव, मेट, सहायक सचिव को शिकायत करने पर उनके द्वारा डराया धमकाया जाता है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।

ग्रामीणों ने उक्त शिकायत की जांच करा दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई कराने की मांग की। इस दौरान प्रकाश तेली, गोपाल बलाई, दिनेश ढोली, घनश्याम, धनराज प्रजापत, श्याम लाल, धनराम आदि मौजूद थे।

Tags

Next Story