बनास एवं गुवारडी बांध में काला पानी छोड़ने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग
भीलवाडा। औद्योगिक इकाईयो द्वारा बनास नदी और गुवारडी बांध में काला पानी छोडा जा रहा है जो इतना प्रदूषित है कि इससे मानव जीवन खतरे में पड रहा है। बनास बचाओ आंदोलन समिति ने बताया की चित्तौड रोड, पुर रोड एवम् कोठारी नदी क्षैत्र में अजमेर रोड स्थित प्रोसेसस हाउसो द्वारा प्रदूषित काले पानी को सरकारी जमीन में छोडकर एवम् अवैध पाइप लाइनो के जरिये नदियो में प्रवाहित किया जा रहा है। जिससे जिले में आम जन जीवन प्रभावित होकर पेटा क्षैत्र के सैकडो गांव प्रभावित होकर काले पानी की सजा भोग रहे है।
आन्दोलन समिति के प्रदेश संयोजक एवम् भाजपा नेता दयाराम दिव्य ने राज्य के मुख्यमंत्री एवम् केन्द्र सरकार को भीलवाडा जिले की प्रदूषण फैला रही औद्योगिक इकाईयो के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए समय रहते इस पर प्रभावी नियंत्रण की आवश्यकता जताई है। दिव्य ने बताया की अभी हाल ही में बरसात से पूर्व नदी एवं नालो में काला पानी आने एवम् बनास नदी की अवैघ बजरी दोहन से हुए बडे-बडे गड्डो में काले पानी का भराव यह दर्शाता है कि प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद भी प्रोसेस हाउसो द्वारा काला पानी छोडा जाना दूर्भाग्यपूर्ण है।
आंदोलन समिति ने राज्य के मुख्यमंत्री, वन एवं पर्यावरण मंत्री सहित राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन भेजकर कार्यवाही का आग्रह करते हुए चेतावनी दी की समय रहते प्रदूषित ओद्योगिक इकाइयो पर कार्यवाही नहीं की गई तो आम जन जीवन को खतरे में डालने वाले प्रोसेस हाउस एवं संबंधित अधिकारियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।