परिषद की लापरवाही से "कुवाड़ा" बनी कचरा खान
भीलवाड़ा। शहर की कुवाड़ा खान नगर परिषद की अनदेखी के चलते कचरे की खान में तब्दील होती जा रही है। शहर का कचरा यहां लाकर डाला जा रहा है, जबकि समय-समय पर उक्त मामले में लोगों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद यहां कचरा नहीं डालने को लेकर अधिकारियों द्वारा निर्देश भी दिए जाते रहे हैं, लेकिन नगर परिषद के कर्मचारियों, ठेकेदारों व जिम्मेदारों पर इन निर्देशों को कोई असर नहीं होता दिखाई दे रहा है।
भीलवाड़ा शहर में कोटा रोड अहिंसा सर्किल से रिंग रोड की और जाने वाले मार्ग पर स्थित कुवाड़ा की खाने वैसे तो नशाखोरों और असामाजिक तत्वों के अड्डे के रूप में जानी जाती रही है, लेकिन अब यहां लंबे समय से शहर का कचरा भी लाकर डाला जाने लगा है। जिससे यहां बस रही नई कॉलोनियों में रहने वाले लोगों का रहना मुश्किल हो रहा है। इस मार्ग से गुजरने वाला हर व्यक्ति मुंह पर हाथ रख या कपड़ा ढककर निकलता है। लोगों का कहना है कि परेशानी को लेकर आए दिन संबंधित लोगों को शिकायत की जाती है, लेकिन सुनवाई नहीं होती। शिकायत के बाद कुछ दिन कचरा डालना बंद होता है और फिर वापस यहां कचरे की गाडियां खाली होना शुरू हो जाती है। लोगों का कहना है कि मानसून पूर्व शहर में कई जगह पर नालों की सफाई का काम हो रहा है। इन नालों से निकली हुई गंदगी को ट्रेक्टरों में भरकर यहां खाली किया जा रहा है। जबकि शहर के कचरे के लिए कीर खेड़ा में जगह दे रखी है, मगर समय और वाहन का डीजल बचाने के लिए वाहन चालक कचरे की गाडिय़ां यहीं खाली कर रहे हैं।