पंचायत समिति सुवाणा में ई-ग्राम प्रशिक्षण का आयोजन

पंचायत समिति सुवाणा में ई-ग्राम प्रशिक्षण का आयोजन
X

भीलवाड़ा। पंचायत समिति सुवाणा के सभागार में मुख्यमंत्री ई-ग्राम परियोजना अन्तर्गत वर्ष 2024-25 हेतु ई-ग्राम प्रभारियों के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में ग्राम विकास अधिकारी एवं नियुक्त ई ग्राम प्रभारी उपस्थित हुए।

प्रशिक्षण के प्रारम्भ में ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी सुवाणा नाहर सिंह जैन ने सभी प्रतिभागियों को ई ग्राम प्रणाली एवं उसके महत्व की जानकारी दी तथा समस्त सूचनाएं सही एवं त्रुटिरहित भरकर 30 जून तक जमा करवाने के निर्देश दिये गये तत्पश्चात ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी नाहर सिंह जैन एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी युगल किशोर शर्मा द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अतिरिक्त विकास अधिकारी जितेन्द्र कुमार गुरनानी भी मौजूद रहे।

ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया कि ईजी-1 प्रपत्र के सभी कॉलम पूर्णरूपेण भरे जावें तथा कार्य गुणवत्तापूर्ण सम्पादित किया जावें। इसके साथ-साथ जिन जिन बिन्दुओं में पिछले वर्ष प्राप्त हुई सूचनाओं की त्रुटि रही उनको इंगित किया गया तथा त्रुटिरहित सूचनाएं ईजी-1 प्रपत्र में भरकर समय पर ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से ब्लॉक सांख्यिकी कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर समस्त ई ग्राम प्रभारियोंं को ईजी-1 प्रपत्र वितरण एवं समस्त व्यवस्थाओं का सुचारू रूप से सम्पादन सांख्यिकी निरीक्षक विनोद खटीक एवं संगणक गिरधारी लाल कुलदीप द्वारा किया गया।

Tags

Next Story