खुदाई कर बाहर निकल रहा मजदूर कुएं में गिरा, हुई मौत, आकाशीय बिजली भी गिरी

X
By - bhilwara halchal |27 Jun 2024 8:59 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। गुलाबपुरा थाना सर्किल में कुएं की खुदाई कर बाहर निकलते समय मजदूर अंदर जा गिरा और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त आकाशिय बिजली भी गिरी। ऐसे में माना जा रहा है कि बिजली के प्रभाव या डरके मारे मजदूर अंदर गिरा।
गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि बुधवार शाम को बाबरिया खेड़ा निवासी गोपाल जाट के कुएं की खुदाई कर कानिया गांव निवासी मजदूर जगदीश पुत्र उगमाराम भील कुएं से बाहर निकल रहा था, जो अचानक अंदर जा गिरा। हादसे में जगदीश की मौत हो गई। बताया गया है कि जगदीश जब कुएं से बाहर आ रहा था, तभी आकाशिय बिजली भी गिरी थी। आशंका है कि बिजली के प्रभाव या डर से जगदीश के साथ यह हादसा हुआ। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story
