नील गायों ने किया हमला, किसान की मौत

नील गायों ने किया हमला, किसान की मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर थाने के सिंहपुरा इलाके में खेत पर कृषि कार्य कर रहे किसान की नील गायों के हमला करने से मौत हो गई।

दीवान राजाराम ने बताया कि सिंहपुरा निवासी तेज सिंह 35 पुत्र शंभूसिंह बड़वा खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। इसी दौरान चार-पांच नील गायों का झुंड खेत की और दौड़ता हुआ आया और तेज सिंह को चपेट में ले लिया। हादसे में तेज सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

Next Story