नाबालिक बालिका का विवाह रुकवाया

X
By - भारत हलचल |28 Jun 2024 4:11 PM IST
भीलवाड़ा। मांडलगढ़ तहसील के कोतवाल का खेड़ा में एक 14 वर्षीय बालिका का बाल विवाह होने रुकवाया गया। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 भीलवाड़ा पर मांडलगढ़ तहसील के कोतवाल का खेड़ा से बाल विवाह होने की सूचना मिली। जिस पर चाइल्ड हेल्पलाइन ने मांडलगढ़ तहसीलदार ललित कुमार डीडवानिया, पटवारी एवं मांडलगढ़ पुलिस के साथ कोतवाल का खेड़ा में बालिका के घर पहुंच 14 वर्षीय बालिका का बाल विवाह रुकवाया एवं तहसीलदार द्वारा बालिका के परिवार को बाल विवाह नहीं करवाने के लिए पाबंद किया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर राजेश कुमार खोईवाल एवं केस वर्कर सुमन साहू ने बालिका को बाल कल्याण समिति सदस्य विनोद राव के समक्ष प्रस्तुत किया। बाल कल्याण समिति ने परिवार को बालिका का बाल विवाह नहीं करने के लिए पाबंद किया।
Next Story
