प्रशासनिक आश्वासन के बाद दो दिन से जारी धरना हुआ समाप्त
मंगरोप। हमीरगढ़ कस्बे में पानी की समस्या एवं सरकारी ट्यूबवैल से पानी के लिए पैसो की वसूली को लेकर आक्रोशित वार्ड नम्बर 4 के वासिन्दे सोमवार को नगरपालिका में आंशिक धरना प्रदर्शन कर रहे थे जो की मंगलवार सुबह तक जारी था वार्डवासियों नें मंगलवार दोपहर को उपखण्ड कार्यालय पहुंचकर उक्त समस्याओं को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।ज्ञात रहे वार्ड 4 में निवास करने वाले लोगों को पिछले 2 साल से प्रतिमाह पीने के पानी के लिए 300 से 500 रूपये अदा कर रहे थे।इस पर तहसीलदार नें त्वरित कार्यवाही करते हुए एक जांच टीम घठित कर मौके पर भेजी। टीम नें मौके से जानकारी जुटाकर जांच के लिए सम्बन्धित विभाग को अग्रेषित की गई है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद पानी के पैसे वसूलने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।वार्ड 4 के लोगों के लिए अमृत 2.0 योजना के तहत स्वीकृति एवं टेंडर जारी होने के बाद पाइपलाइन डालने का कार्य शुरू किया जायेगा ।तब तक इन लोगों के लिए जलापूर्ति का जिम्मा नगर पालिका उठाएगी।
विपिन चौधरी, तहसीलदार, हमीरगढ़