भीलवाड़ा में फ्लाइंग स्कूल की स्थापना से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर - मेवाड़ा

भीलवाड़ा में फ्लाइंग स्कूल की स्थापना से बढ़ेंगे रोजगार के अवसर - मेवाड़ा

भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में भीलवाड़ा सहित किशनगढ़ और झालावाड़ में फ्लाइंग स्कूल खोले जाने के निर्णय का भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए हर्ष जताया है।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के इस निर्णय को भीलवाड़ा के विकास में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि जिले में फ्लाइंग स्कूल की स्थापना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। वहीं प्रदेश ही नहीं अपितु देश के नक्शे में भीलवाड़ा जिला और अधिक प्रमुखता के साथ उभरकर सामने आएगा। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार द्वारा भीलवाड़ा को लेकर लिए गए निर्णय से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की भीलवाड़ा के विकास को लेकर संवेदनशीलता स्पष्ट रूप से नजर आती है। आने वाले समय में निश्चित रूप से जिले को अनेक सौगातें प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से मिलेंगी जो भीलवाड़ा के विकास में स्वर्णिम अध्याय साबित होंगी।

Tags

Read MoreRead Less
Next Story