संकल्प पर्यावरण संस्थान व जिला प्रशासन मिलकर लगायेंगे सघन वन

भीलवाड़ा। वर्षा ऋतु में राजस्थान सरकार की तरफ से चल रही वृक्षारोपण की मुहिम "एक पेड़ मां के नाम" के अंतर्गत संकल्प पर्यावरण संस्थान द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, UIT, जिला परिषद, नगर परिषद व स्थानीय समाजसेवी सत्यनारायण गुगड़ तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से किशनावतो की खेड़ी स्थित श्री महादेव मोक्षधाम मे जापानी मियावाकी पद्धति द्वारा सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। जिसके तहत लगभग 2500 पौधे लगाए जाएंगे। जिन्हें एक छोटे जंगल का रूप दिया जाएगा।
कार्यक्रम आगामी 7 दिनों तक चलेगा। मियावाकी पद्धति के प्रणेता जापानी वनस्पति वैज्ञानिक अकीरा मियावाकी हैं। इस पद्धति से बहुत कम समय में पौधों को घने जंगलों में परिवर्तित किया जा सकता है। यह कार्यविधि 1970 के दशक में विकसित की गई थी। जिसका मूल उद्देश्य भूमि के एक छोटे से टुकड़े के भीतर हरित आवरण को सघन बनाना था।इस कार्यविधि में पेड़ स्वयं अपना विकास करते हैं, और तीन वर्ष के भीतर वे अपनी पूरी लंबाई तक बढ़ जाते हैं। मियावाकी पद्धति में उपयोग किये जाने वाले पौधे ज़्यादातर आत्मनिर्भर होते हैं व इसमें 40 से 50 तरह की पौधों की प्रजातियां लगाई जाती हैं, उन्हें खाद एवं जल देने जैसे नियमित रख-रखाव की आवश्यकता भी काफी कम होती हैं।