अपने जीवन में एक पोधा अपने नाम का अवश्य लगाए_ पुलिस उपाधीक्षक सिंह
आसींद मंजूर
गुलाबपुरा कस्बे में आज श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के 75वे स्थापना दिवस पर भारत विकास परिषद एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का शुभारंभ पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र सिंह और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर ,भारत विकास परिषद के संरक्षक एवं प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल गांधी शिक्षण समिति अध्यक्ष चेतन भूरानी,मैनेजर महावीर लड्ढा पार्षद रामदेव खारोल, परिषद प्रांतीय प्रभारी केडी मिश्रा और किशोर राजपाल के सानिध्य में कराया गया ।
शिविर में 32 मातृशक्ति सहित 191 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। देवपाल शर्मा व कविता दाधीच ने(पति-पत्नी)जोड़े से रक्तदान किया।
सभी को सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत शिविर में सभी रक्तदाताओं को ISI मार्क हेलमेट भेंट किए गए। स्थापना दिवस के अवसर पर अतिथियों ने वृक्षारोपण भी किया।
सेवा प्रमुख संपत् व्यास, कन्हैयालाल सोनी, शिवदयाल डाड महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, भगवती देवी मूंदड़ा, मंजू देवी लखारा, मधु कलवार,पिंकी शर्मा,मीनाक्षी भाटिया,संगीता सोनी, महादेव मूंदड़ा जीवन ज्योति से सांवर लाल भील गांधी विद्यालय से लाल साहब सिंह, भंवर लाल सामरिया, देवपाल शर्मा,अरविंद लढ़ा, अरविंद व्यास, राकेश शर्मा आदि अपनी सेवाएं दी।