नींद में सो रहे युवक व महिला पर कुल्हाड़ी से हमला, घायल को ट्रक में डालकर ले गया आरोपित

भीलवाड़ा बीएचएन। कमरे में सोये युवक व बाहर सो रही महिला पर एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। युवक को गंभीर चोट लगने से आरोपित ट्रक में डालकर ले गया। घटना शाहपुरा जिले के काछोला थाना इलाके में हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
काछोला पुलिस के अनुसार, सालमपुरा निवासी लाडदेवी पत्नी माधव बैरवा ने अपने काकी ससुर लादू पुत्र कालू बैरवा के खिलाफ रिपोर्ट दी। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा राकेश जेसीबी चलाता है जो जेसीबी चलाने गया था। वह घर पर अकेली थी। सुबह करीब तीन बजे उसका बेटा राकेश व उसके साथ जेसीबी ऑपरेटर सरथला निवासी कैलाश पुत्र भैंरू बलाई घर आये। रात ज्यादा होने से कैलाश को कमरे में सुला दिया, जबकि परिवादिया व उसका बेटा राकेश बाहर सो गये। सुबह करीब साढ़े चार बजे परिवादिया का काकी ससुर लादू बैरवा कुल्हाड़ी लेकर आया और आते ही कमरे में सो रहे कैलाश के सिर पर वार किया और बाहर आकर परिवादिया के सिर में मारी। इस पर वह चिल्लाई तो बेटा राकेश उठा। उसने आरोपित को रोक लिया। बाद में परिवादिया का काकी ससुर यह कहते हुये कि कैलाश के ज्यादा लग गई, इसे मैं, अस्पताल लेकर जाता हूं। इसके बाद वह कैलाश को ट्रक 709 में डालकर ले गया। लाड देवी का कहना है कि बिना किसी कारण उसके काकी ससुर ने रात में घर में घुसकर कुल्हाड़ी से मारपीट की। लाडदेवी की इस रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी।
