निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह आयोजित
भीलवाड़ा । शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के निर्देशानुसर 5 जुलाई शुक्रवार को सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भीलवाड़ा में “ निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह “ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अरुणा गारु के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। विद्यालय की छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें प्रदान कर राज्य सरकार की महती कल्याण कारी योजना की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचर्या आशा लढ़ा ने की,विशिष्ठ अतिथि अरविंद कुमार जोशी थे। कार्यक्रम में छात्राएँ, अभिभावक,विद्यालय विकास समिति के सदस्य तथा विद्यालय परिवार के सदस्य निधि यादव,राजकुमार शर्मा ,सीआरसी सदस्य शांति लाल छापरवाल,रेखा शर्मा एवम् अन्य सदस्य उपस्थित थे। पुस्तकालयाध्यक्ष देवी लाल चौधरी ने छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों के महत्व को समझते हुए इनके उचित रखरखाव के बारे में निर्देशित किया।